लडभड़ोल महाविद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन
लडभड़ोल महाविद्यालय एनएसएस इकाई के शिविर के दौरान।


मंडी, 02 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में एनएसएस इकाई द्वारा एकदिवसीय शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने की तथा कार्यक्रम के संयोजक प्रो. संजीव कुमार रहे। इस शिविर के अंतर्गत गांव स्यूण को एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिया गया। स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में गांव में जाकर नशा मुक्ति, वृद्ध सम्मान एवं स्वच्छता के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया।

उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने, बुजुर्गों का सम्मान करने और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भाग लिया और ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर समाजहित के लिए योगदान देने का संकल्प लिया। इसके साथ-साथ सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई भी की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिसर में जलपान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा