Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 02 नवंबर (हि.स.)।इंडियन एक्स सर्विस लीग हिमाचल प्रदेश की गवर्निंग काउंसिल मेंबर्स की बैठक रविवार को धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता इंडियन एक्स सर्विस लीग हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कर्नल वाईएस राणा ने की। बैठक में प्रदेशभर की 29 यूनिटों के चार-चार सदस्यों जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। इस दौरान पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं को पेंशन, ईसीएचएस सहित अन्य पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अध्यक्ष कर्नल वाईएस राणा ने कहा कि बैठक में छठे व सातवें पे कमीशन में रह गई विसंगतियों के कारण जो समस्या मौजूदा समय में पेश आ रही हैं उनके बिदुओं पर चर्चा की गई और सभी ने अपने विचार सांझा किए।
उन्होंने जानकारी दी कि छठे व सातवें पे कमीशन की विसंगतियों को दूर कर आने वाले आठवें पे कमीशन में शामिल किया जाए। इस पर आए सुझावों का खाका बनाकर जल्द ही लीग की केंद्रीय समिति को भेजा जाएगा। जिसके लिए केंद्रीय समिति ने सुझाव मांगें थे कि इसमें और क्या-क्या शामिल किया जा सकता है। जिससे कि आने वाले समय में आठवें पे कमीशन में कुछ विसंगतियां तो दूर हो सकें।
वहीं, उन्होंने ये भी जानकारी दी कि ये जो बैठक हुई। इसमें चर्च के बाद जो भी बिंदु समस्याओं से जुड़े हुए आए हैं। इनमें केंद्र सरकार से जिन समस्याओं का हल हो सकता है, उन्हें जबकि जो समस्याएं प्रदेश सरकार से हल हो सकती हैं, उन्हें प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया