आपका विधायक आपके द्वार: विधायक चंद्रशेखर ने सुनी जनता की समस्याएं
आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जनसमस्याएं सुनते हुए चंद्रशेखर।


मंडी, 02 वंबर (हि.स.)। मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को ग्रांम पंचायत देवगढ़ के खजुरटी व चोलंगढ़, और ग्रांम पंचायत भदेहड़ के बलेहड़ और भदेहड़ में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य ग्रामीण जनता की समस्याओं का निवारण उनके घर-द्वार पर ही करना है। इसी उद्देश्य से सरकार ने ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। विधायक ने कहा कि मंझयार - फनेहल सड़क जो आपदा के समय क्षतिग्रस्त हो गई थी, पर 45 मीटर लम्बा तथा 10 मीटर ऊंचा डंगा लगाने का कार्य शुरू हो गया है तथा जल्द ही यह सड़क मार्ग बस योग्य कर दिया जाएगा।

विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व मजदूरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी अथक मेहनत से इतने बड़ी आपदा को बहुत जल्दी पार पा लिया है तथा लगभग सभी सड़कें बस योग्य बन पाई हैं। उन्होंने कहा कि उचित स्थान चिह्नित होने पर जल्द ही भदेहड़ पंचायत घर का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण संपर्क मार्गों के विस्तार और सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि गांवों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त हो सके।

विधायक ने यह भी कहा कि जनता की बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे तौर पर सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक चन्द्रशेखर का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया। स्थानीय लोगों ने पेयजल, सड़क मरम्मत और रोजगार संबंधी कई मुद्दे रखे, जिन पर विधायक ने अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा