एसिड अटैक मामले में खुलासा: पीड़िता के पिता पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर इलाके में बीते रविवार को सामने आए एक कथित एसिड अटैक मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। जांच में ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो पीड़िता की शुरुआती शिकायत से बिल्कुल उलट कहानी बयां कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब 10:52 बजे दीप चंद बंधु अस्पताल से एक कॉल मिली थी। कॉल में बताया गया कि एक युवती को एसिड जैसी किसी तरल पदार्थ से झुलसी हालत में भर्ती कराया गया है। घायल लड़की ने बयान दिया कि जब वह अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज में एक्स्ट्रा क्लास के लिए जा रही थी, तभी उसके परिचित जितेंद्र, ईशान और अरमान बाइक पर आए और उस पर एसिड फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

लेकिन जांच ने कहानी की दिशा ही बदल दी। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयान से पता चला कि आरोपित जितेंद्र उस समय करोल बाग में था, जहां वह पेंटर का काम करता है। उसकी लोकेशन और मोटरसाइकिल दोनों वहीं पाई गईं। इतना ही नहीं, पुलिस को एक और चौंकाने वाली जानकारी मिली कि जितेंद्र की पत्नी ने घटना से दो दिन पहले यानी 24 अक्टूबर को पीड़िता के पिता अकिल खान के खिलाफ भलस्वा डेयरी थाने में यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया कि 2021 से 2024 के बीच अकिल खान ने अपनी फैक्ट्री में नौकरी के दौरान उसका शोषण किया और आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। इस मामले में अकिल खान फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

इधर, सह-आरोपित अरमान और ईशान आगरा में अपनी मां शबनम के साथ हैं। शबनम ने पुलिस को बताया कि वह खुद 2018 में अकिल खान के रिश्तेदारों द्वारा एसिड अटैक की शिकार हो चुकी हैं और इस समय मंगोलपुरी की एक संपत्ति विवाद को लेकर अकिल खान से मुकदमेबाज़ी चल रही है। पुलिस अब युवती की गतिविधियों और उसके भाई की भूमिका की भी जांच कर रही है। सीसीटीवी में युवती अपने भाई के साथ स्कूटी पर जाती दिखी है, जो उसे कॉलेज के पास छोड़कर लौट गया। लेकिन वह सीधे कॉलेज गेट तक क्यों नहीं गया यह सवाल अब जांच के घेरे में है।

फिलहाल भारत नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी