युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मामला दर्ज
युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मामला दर्ज


नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके में सोमवार देर रात झगड़े के दौरान युवक की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई। जांच में मृतक की पहचान अकबर अली मिर्जा के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। जिनस पुलिस पूछताछ कर रही है।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गाैतम ने मंगलवार काे ताया किब सोमवार रात करीब 11:56 बजे सीमापुरी थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए झगड़े की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शिकायतकर्ता फरीन, जो मृतक अकबर अली की पत्नी हैं, ने बताया कि मोहल्ले का ही एक युवक मुस्लिम (18) उस पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहा था। जब उसने विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट भी की।

इसी दौरान उसका पति अकबर अली बीच-बचाव के लिए पहुंचा। तभी मुस्लिम का मामा भी वहां आ गया और दोनों ने मिलकर अकबर अली पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में अकबर अली को कई गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में पता चला है कि मृतक अकबर अली सीमापुरी थाने का बीसी था। फिलहाल क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामला छेड़छाड़ और हत्या के तहत दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी