Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। भारतीय कंक्रीट संस्थान आईसीआई) चेन्नई की ओर से आयोजित आईसीआईअवॉर्ड्स 2025 में डीएमआरसी को “आउटस्टैंडिंग प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट स्ट्रक्चर इन द कंट्री अवॉर्ड” श्रेणी में सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान दिल्ली मेट्रो के मौजपुर–मजलिस पार्क कॉरिडोर को दिया गया है, जो मेट्रो के फेज-4 विस्तार परियोजना का अहम हिस्सा है। यह कॉरिडोर मौजूदा पिंक लाइन का विस्तार है और इसके पूरा होने के बाद यह देश की पहली सर्कुलर रिंग मेट्रो लाइन बन जाएगी। इससे राजधानी दिल्ली में आवागमन और भी सुगम होगा तथा शहरी कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी।
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार डीएमआरसी को यह पुरस्कार दिसंबर 2025 में हैदराबाद में आयोजित होने वाले एसीकॉन सम्मेलन के दौरान औपचारिक रूप से प्रदान किया जाएगा। दयाल ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा कि यह दिल्ली मेट्रो की तकनीकी उत्कृष्टता और टीम की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी