Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के भारत नगर इलाके में एसिड अटैक मामले में मुख्य आरोपित जितेंद्र को 24 घंटे के अंदर ही क्लीन चिट मिल गई। दरअसल, पीड़ित छात्रा ने कहा था कि जितेंद्र ने इशान और अरमान के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंका था। जबकि जितेंद्र ने कहा था कि जिस समय की युवती बात कर रही है वह उस समय करोल बाग में था।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो जितेंद्र सच में ही करोल बाग में अपनी बाइक पर नजर आया। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 20 साल की छात्रा ने आरोप लगाया था कि 24 अक्टूबर को वह दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके से जा रही थी। तभी जितेंद्र, इशान और अरमान ने उनके ऊपर तेजाब फेंका। पीड़िता ने बताया कि खुद का चेहरा बचाने की कोशिश में उनके दोनों हाथ झुलस गए। हालांकि पुलिस ने पीड़िता के पिता काे देर रात गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के पिता काे दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एसिड अटैक की साजिश रचने के मामले में आरोपित से पूछताछ जारी है। पूछताछ में पीड़िता के पिता अकील ने कुबूल कर लिया है कि उसने जितेंद्र को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची थी। ईशान और अरमान से उसका विवाद चल रहा था, इसलिए उसने उनको भी फंसा दिया था। पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी