Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे एयर इंडिया की एक बस में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।
आईजीआई पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि आग लगने के समय बस में कोई यात्री या सामान मौजूद नहीं था। उस वक्त बस में केवल चालक ही था। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल बस की जांच की जा रही है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने बताया कि एक ग्राउंड हैंडलर द्वारा संचालित बस में आज दोपहर के आसपास आग लग गई। ग्राउंड पर मौजूद हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी गई। घटना के समय बस खड़ी थी और पूरी तरह से खाली थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी