सोनीपत में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
सोनीपत दोहरे हत्याकांड घटना स्थल की तस्वीरे


सोनीपत दोहरे हत्याकांड घटना स्थल की तस्वीरे


सोनीपत दोहरे हत्याकांड घटना स्थल की तस्वीरे


सोनीपत, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक दिल दहलाने वाली घटना में स्कार्पियो सवार

हमलावरों ने बाइक पर सवार पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात खरखौदा

थाना क्षेत्र के थाना कलां के पास हुई। मृतकों की पहचान गोपालपुर गांव निवासी धर्मवीर

(50) और उनके पुत्र मोहित (25) के रूप में हुई। हमलावरों ने दोनों पर 10 से 15 गोलियां

दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस

के अनुसार, तीन-चार हमलावर स्कार्पियो गाड़ी में आए थे। हमले के बाद भागते समय उनकी

गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद हमलावर

गाड़ी छोड़कर पास के गांव तुर्कपुर के एक युवक की बाइक छीनकर अपने अन्य साथियों के साथ

फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है ।

सूचना

मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, सहायक पुलिस आयुक्त और अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की टीमें

मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर खरखौदा सिविल अस्पताल में

पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने

स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की

तलाश शुरू कर दी है।

इस दोहरी

हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में पुलिस पुरानी रंजिश या दुश्मनी

की संभावना पर विचार कर रही है। सीआईए और थाना पुलिस की टीमें संदिग्धों की तलाश में

छापेमारी कर रही हैं। घटना के बाद गोपालपुर गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों

में आक्रोश और भय व्याप्त है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और शांति बनाए रखने

के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। इस जघन्य अपराध के दोषियों को शीघ्र पकड़ने के

लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना