हिसार:शादी का झांसा देकर युवक ने ब्यूटी पार्लर कर्मी से चार साल तक किया दुष्कर्म
हिसार:शादी का झांसा देकर युवक ने ब्यूटी पार्लर कर्मी से चार साल तक किया दुष्कर्म


वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपए वसूले

हिसार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। एक युवक शहर के एक ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाली

युवती से शादी करने का झांसा देकर चार साल से दुष्कर्म करता आ रहा है। उसने दो बार

गर्भवती होने पर पीडि़ता का गर्भपात करवा दिया। इतना ही नहीं आपत्तिजनक वीडियो सोशल

मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर अलग-अलग बार में डेढ लाख रुपए भी वसूल लिए।

पीडि़ता ने एसपी को शिकायत देकर कहा कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखती है।

वह ब्यूटी पार्लर पर काम करके परिवार का गुजारा करती है। मैंने आलोक के खिलाफ महिला

थाना में 10 अक्तूबर को शिकायत दी थी। वह शादी का झांसा देकर उसके साथ चार साल से बार-बार

गलत काम करता रहा है। आलोक ने इस दौरान दो बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करवा

दिया। मैंने उससे शादी करने के लिए बोला तो उसने धमकी दी कि मैं सोशल मीडिया पर वीडियो

अपलोड कर दूंगा। आलोक ने यह धमकी देकर उससे अलग-अलग तरीखों में लगभग डेढ़ लाख रुपये

हड़प लिए।

पीडि़ता ने कहा कि शिकायत देने के बाद महिला थाना में दोनों पक्षों को बुलाया

तो आरोपी आलोक व उसके पिता ने एक षडयन्त्र के तहत खाली कागजात पर मेरे हस्ताक्षर करवा

लिए क्योंकि वह कम पढ़ी-लिखी है। तब आरोपी के पिता ने झूठा आश्वासन दिया था कि हमें

दो दिन का समय दे दो। हम घर में बात करके आपके साथ आलोक की शादी करवा देंगे। तब आरोपी

ने कई दबंग लोगों को हमारे घर समझौता करने बाबत दबाव डालने बारे भेजा था। मुझे व मेरे

परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दिलवाई गई। हम बाद में 17 अक्तूबर को महिला थाना

में गए। हमें वहां पता चला कि आरोपी के पिता ने कहा है कि युवती अनुसूचित जाति की है।

हम आलोक से उसकी शादी नहीं करवा सकते। हमने तो महिला थाना में समझौता करने के लिए षडयंत्र

रचकर बयान दिए थे। युवती ने कहा कि आलोक शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म करता

रहा और उसने रकम भी हड़प ली। पुलिस ने इस संबंध में आलोक व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज

किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर