पानीपत में दो युवकों पर जानलेवा हमला कर भाग रहे आरोपी की ट्रक की चपेट में आने से मौत
पानीपत में दो युवकों पर जानलेवा हमला कर भाग रहे आरोपी की ट्रक की चपेट में आने से मौत


पानीपत, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पानीपत में गुरुवार को मामा- भांजे पर जानलेवा हमला कर बाइक लेकर भाग रहे आरोपी की ट्रक से टकराकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना सनौली थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी बेसिक के खेत में हुई। जहां दो युवकों पर कस्सी से वार कर जान से मारने की कोशिश की गई। इस हमले में एक युवक और उसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए।

झगड़ा खेत में किसी कहासुनी को लेकर हुआ था। घायलावस्था में दोनों को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। बाद में परिजन उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर आए। वहीं, हमला करने के बाद भाग रहे आरोपी बाइक पर सवार होकर सौरभ सेक्टर 13-17 में पहुंचा तो बाइक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद घायल युवक के पिता ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खून से सनी कस्सी और प्लास्टिक की पल्ली बरामद की है। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया है। गांव गढ़ी बेसिक निवासी महीपाल ने थाना सनौली में दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत में ऑटो रिक्शा चलाता है।

23 अक्टूबर की शाम को सूचना मिली कि गांव के ही सौरभ ने उसके बड़े बेटे रवि और भांजे पीयूष पर खेत के कोठे में हमला कर दिया है। सूचना मिलते ही महीपाल मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका बेटा रवि और भांजा पीयूष खून से लथपथ हालत में पानी की होदी के पास प्लास्टिक की पल्ली पर पड़े थे। बताया गया कि पीयूष त्योहार मनाने यहां आया था। महीपाल ने बताया कि उसने तुरंत दोनों को अपने ऑटो में बैठाया और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा। रास्ते में घायल रवि ने बताया कि सौरभ ने दोनों के साथ झगड़ा कर जान से मारने की नीयत से कस्सी से सिर पर हमला किया था। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने रवि को सनौली रोड स्थित मैक्स प्लस अस्पताल में और पीयूष को आर्टियोस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां दोनों उपचाराधीन है। उधर वारदात के तुरंत बाद सौरभ बाइक लेकर मौके से भागने लगा। जब वह पानीपत के सेक्टर 13-17 क्षेत्र में पहुंचा, तो उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई।

इस हादसे में सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी किरण ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। दूसरी ओर थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर वेदपाल ने शुक्रवार को बताया कि जांच में पाया गया की अपराध तो हुआ लेकिन अपराधी की मौत हो चुकी है। इस लिए न्यायालय में केस की क्लोजर रिपोर्ट पेश की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा