हिसार : युवती ने बनाया शादी का दबाव, चार बच्चों के पिता ने सल्फास खाकर आत्महत्या की
हिसार : युवती ने बनाया शादी का दबाव, चार बच्चों के पिता ने सल्फास खाकर आत्महत्या की


पुलिस ने नामजद युवती के खिलाफ केस दर्ज किया

हिसार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गांव पायल निवासी युवक अनिल कुमार ने सल्फास

की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों का आरोप है कि रेखा नामक युवती बार-बार

शादी का दबाव डाल रही थी जिससे तंग होकर अनिल ने आत्महत्या की है।

पायल गांव के सुरेन्द्र ने शुक्रवार काे पुलिस को बयान देकर कहा कि मैं राजमिस्त्री का काम

करता हूं। हम दो भाई हैं। मेरा बड़ा भाई अनिल शादीशुदा था। उसकी तीन लडक़ी व एक लडक़ा

है। मेरे भाई अनिल का रेखा नामक युवती के यहां आना-जाना था। वह मेरे भाई पर जबरदस्ती

शादी करने का दबाव बना रही थी। वह अपने फोन से अनिल के मोबाइल पर कॉल करके बार-बार

शादी करने का दबाव डाल रही थी। युवती अन्य फोन नंबरों से भी कॉल करके दबाव बनाती थी।

मेरा भाई अनिल पहले से शादीशुदा होने के कारण मना करता रहा। लेकिन फिर भी युवती अपनी

आदतों से बाज नहीं आई। वह मेरे भाई पर शादी करने का दबाव बनाती रहती थी।

उसी दबाव के

चलते मेरा भाई अनिल आज तलवंडी रोड पर नशे की हालात में मिला। हम पता चलने पर उसे अपने

घर पर ले गए। तब उसने हमें बताया कि मैंने सल्फास की गोली खा ली है। उसके बाद हमने

उसे आजाद नगर के अस्पताल में दाखिल करवा दिया, जहां उसकी मौत हो गई। मेरे भाई अनिल

को युवती ने बार-बार शादी का दबाव बनाकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। युवती

के दबाव के कारण मेरे भाई ने आत्महत्या कर ली। युवती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने सूचना मिलने पर अस्पताल में पहुंचकर शव कब्जे में लिया। बाद में सिविल अस्पताल

की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में

नामजद युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर