हिसार : त्योहारी मौसम में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन


धनतेरस पर पुलिस ने बाजारों में निगरानी की कड़ी, एसपी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

हिसार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस ने दीपावली पर्व के अवसर पर जनसुरक्षा

और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। धनतेरस के शुभ अवसर

पर शहर के मुख्य बाजारों-राजगुरु मार्केट, ओटी मार्केट, कैंप चौक, जवाहर नगर, रेड स्क्वायर

मार्केट सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों व जवानों ने गश्त

की और पैदल मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि त्योहारों के दौरान नागरिकों की

सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश

दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क निगरानी रखें, विशेष रूप से भीड़भाड़

वाले इलाकों, पार्किंग स्थलों और बाजारों में गश्त बढ़ाएं ताकि किसी भी प्रकार की चोरी,

झपटमारी या अनुशासनहीनता की घटना न हो सके।

दीपावली पर्व पर विशेष पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त

दीपावली पर्व पर देर रात तक पुलिस की टीमें मुख्य बाजारों, बस स्टेंड, रेलवे

स्टेशन, और रिहायशी इलाकों में सक्रिय रहेंगी। रात्रि गश्त के लिए विशेष टीमें गठित

की गई हैं जो लगातार क्षेत्र में निगरानी रखकर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।

साथ ही, ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुख्य चौकों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने

के लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात किए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जिलेवासियों को धनतेरस व दीपावली की हार्दिक

शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उजाला

लेकर आए। पुलिस प्रशासन हर समय नागरिकों की सुरक्षा व सेवा के लिए तत्पर है। सुरक्षित

तरीके से त्योहार मनाएं और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

नागरिकों से की अपील

जिला पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि दीपावली का त्यौहार शांति, प्रेम

और संयम से मनाएं। सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और हेलमेट/सीट बेल्ट

अवश्य पहनें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाने

पर दें। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग

करें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर