Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-विजेता बच्चे अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में लेंगे भाग
गुरुग्राम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2025 का आज सिविल लाइन्स स्थित जॉन हॉल में समापन हुआ। समापन समारोह में बच्चों ने नृत्य, गीत, भाषण और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी सृजनशीलता और देशप्रेम का सुंदर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में 38 विद्यालयों के लगभग 350 विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जिला स्तर पर विजेता बच्चे अब मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
महोत्सव का आयोजन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार और डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हूड्डा ने बताया कि महोत्सव के दौरान बच्चों की रचनात्मकता व आत्मविश्वास को निखारने हेतु शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अंतिम दिन आयोजित सोलो डांस, देशभक्ति समूह गीत, शास्त्रीय नृत्य, भाषण, दिया/कैंडल सजावट, कार्ड मेकिंग और वन एक्ट प्ले में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
साथ ही उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहे बच्चे अब मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 में हिस्सा लेंगे। मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। निर्णायक मंडल में डॉ. विनीत कुमार, वीरेंद्र सेहरा, मोंटी शर्मा, निकिता, कंचन, सैलेन्द्र, उमा रानी, नवीन कुमार, सज्जन सिंह, उषा देवी, मंजू बाला, मंजू, मुकेश, डॉ. संदीप मेहरा, महिमा, अरविन्द्र जीत, पूनम यादव व सुनीता रानी ने अहम भूमिका निभाई, जबकि मंच संचालन मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम में बाल गृह के बच्चे एवं जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर