गुरुग्राम: पुलिस व दमकल विभाग ने त्योहारों को लेकर बाजार में किया मार्च
गुरुग्राम के सदर बाजार में मार्च करते पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी।


गुरुग्राम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। त्योहारों के दौरान जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को सदर बाजार में गुरुग्राम पुलिस एवं हरियाणा अग्निशमन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से एक जागरुकता मार्च निकाला गया।

इस मार्च का उद्देश्य बाजार क्षेत्र के दुकानदारों और नागरिकों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, भीड़ नियंत्रण के उपायों की जानकारी देना तथा आपातकालीन वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न होने देना था। अग्निशमन विभाग द्वारा विशेष एहतियात के तौर पर मस्जिद चौक पर एक अग्निशमन वाहन 21 अक्टूबर 2025 तक तैनात रहेगा, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। डीसी अजय कुमार ने कहा कि त्योहारों का समय उल्लास के साथ-साथ सतर्कता का भी समय होता है। प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने दुकानदारों एवं आमजन से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, सडक़ पर अवरोध न करें और सहयोगी बनें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर