Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-टी20 इंडियन वुमेन्स क्रिकेट टीम फॉर ब्लाइंड के साथ सशक्तिकरण उत्सव मनाया
गुरुग्राम, 18 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन वुमेन्स क्रिकेट टीम फॉर दि ब्लाइंड को शनिवार को चिंटेल्स ग्रुप द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में इन खिलाडिय़ों की दृढ़ता, समानता और सशक्तिकरण की भावना का उत्सव मनाया गया, जिन्होंने वुमेन्स टी20 वल्र्ड कप 2025 क्रिकेट फॉर दि ब्लाइंड के उद्घाटन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
दृष्टिहीन के लिए पहला टी20 वल्र्ड कप महिलाओं के खेलों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, अमेरिका और ब्रिटेन से टीमों ने हिस्सा लिया। इन मैचों का आयोजन भारत इस इस उप-महाद्वीप में होगा। जिसका भव्य फिनाले 23 नवंबर को श्री लंका के कोलंबो में होगा। समाजिक पहुंच और खेलों के जरिए समावेशिता को लेकर प्रतिबद्ध चिंटेल्स इंडिया ने इन खिलाडिय़ों को कस्टमाइज्ड ट्रैक सूट और आवश्यक गियर उपलब्ध कराकर अपना सहयोग दिया है। यह कदम दिव्यांग एथलीट्स के लिए अवसरों का सृजन करने और सार्थक पहल के जरिए समुदाय कल्याण को बढ़ावा देने के इस संगठन के समर्पण को रेखांकित करता है। चिंटेल्स इंडिया इन खिलाडिय़ों को कस्टमाइज्ड ट्रैकसूट उपलब्ध कराकर टीम इंडिया को सहयोग कर रही है और यह समाजिक समावेश और खेल के जरिए समुदाय कल्याण के प्रति इस संगठन की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।
इस अवसर पर चिंटेल्स इंडिया के निदेशक प्रशांत सोलोमन ने कहा कि यह टूर्नामेंट एक प्रतिस्पर्धा से कहीं अधिक ताकत, समानता और दृढ़ इच्छाशक्ति का एक उत्सव है। चिंटेल्स में हमें इन विशेष रूप से सक्षम महिलाओं के साथ खड़ा होने में गर्व है जो साहस और टीम वर्क का उदाहरण पेश करती हैं। क्रिकेट फॉर दि ब्लाइंड समावेशिता और सशक्तिकरण का एक शानदार उदाहरण है जिसका ध्यान दिव्यांगता से अधिक क्षमता पर है। इस टूर्नामेंट की अध्यक्षता सांसद मीनाक्षी लेखी करेंगी। प्रथम वुमेन्स टी20 वल्र्ड कप 2025 क्रिकेट फॉर दि ब्लाइंड, खेलों में समावेशिता को आगे बढ़ाने का ऐतिहासिक आयोजन है, जहां दृष्टिहीन महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा और दृढ़ता प्रदर्शित करने के लिए एक वैश्विक मंच की पेशकश करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर