Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। डाइट जम्मू के निर्देशानुसार, क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय सतवारी की ओर से उच्च विद्यालय जम्मू कैंट में रोल प्ले और लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी सतवारी जावेर नूर, जीजीएचएसएस सतवारी की प्रधानाचार्या वंदना गुप्ता, एचएम जम्मू कैंट पूनम राठौर तथा एचएम सोहांजना मनमोहन कौर सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा थीम आधारित रोल प्ले और लोक नृत्यों से हुई। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में अद्भुत जोश और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन जीएमएस अलोरा, सतवारी की शिक्षिका अलका शर्मा ने किया, जो इस प्रतियोगिता की क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी भी हैं। जेडईओ सतवारी जावेर नूर, प्रधानाचार्या वंदना गुप्ता, एचएम पूनम राठौर और एचएम मनमोहन कौर ने अलका शर्मा के प्रयासों की सराहना की और निर्णायक मंडल सहित सभी शिक्षकों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। विजेता टीमों की घोषणा भी की गई, जो अब जिला स्तर पर अन्य क्षेत्रों की विजेता टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। अंत में जेडईओ सतवारी ने कहा कि विद्यार्थियों का पहला लक्ष्य एक अच्छा इंसान बनना होना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों को जलपान कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा