बीआईएस ने मानक महोत्सव के साथ मनाया गुणवत्ता और नवाचार का उत्सव
बीआईएस ने मानक महोत्सव के साथ मनाया गुणवत्ता और नवाचार का उत्सव


जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), जम्मू-कश्मीर शाखा कार्यालय (जेकेबीओ) ने विश्व मानक दिवस 2025 के उपलक्ष्य में मानक महोत्सव का आयोजन शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी), श्रीनगर में किया। इस आयोजन में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 450 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त/सचिव, सौरभ भगत थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि औद्योगिक विकास और उपभोक्ता विश्वास को मजबूत करने के लिए सख्त गुणवत्ता नियंत्रण, प्रमाणन और उपभोक्ता सुरक्षा अत्यंत आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा कि मानक नवाचार, सुरक्षा और स्थिरता की नींव हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों को अपनाना प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने और सतत आर्थिक विकास को गति देने के लिए आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्रीय उत्पादों विशेष रूप से लकड़ी से बने सामान और पारंपरिक हीटिंग उपकरणों के मानकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया ताकि उन्हें राष्ट्रीय और वैश्विक बाजारों में पहचान मिल सके। विश्व मानक दिवस 2025 का विषय एक बेहतर विश्व के लिए एक साझा दृष्टिकोण: सतत विकास लक्ष्य 17 पर प्रकाश – लक्ष्यों के लिए साझेदारी था जो संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में मानकीकरण की अहम भूमिका को दर्शाता है।

बीआईएस-जेकेबीओ के निदेशक एवं प्रमुख तिलक राज ने संगठन की गुणवत्ता की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि बीआईएस यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है कि गुणवत्ता हर उत्पाद और सेवा का अभिन्न अंग बने। संयुक्त निदेशक पंकज अत्री ने बताया कि एनआईटी जालंधर, एनआईटी श्रीनगर, स्कॉस्ट जम्मू, आईयूएसटी अवंतीपोरा, जीसीडब्ल्यू अनंतनाग और श्री प्रताप कॉलेज श्रीनगर जैसे संस्थानों ने सतत विकास लक्ष्यों से जुड़ी नवीन परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उद्योग, शिक्षा जगत और सरकारी प्रतिनिधियों ने गुणवत्ता आश्वासन और मानकीकरण के माध्यम से एक समावेशी और स्थायी अर्थव्यवस्था के निर्माण पर विचार-विमर्श किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा