Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जब्त किए हैं और मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि शहर भर में कई समन्वित अभियानों के तहत ये जब्तियाँ की गई जिसके परिणामस्वरूप कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। नशीले पदार्थों से संबंधित अपराधों में बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि शाल्टेंग पुलिस स्टेशन ने मुजगुंड के दिलावर कॉलोनी स्थित एक घर से 36.770 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी व्यक्तियों जहाँगीर अहमद डार और मोहम्मद रफीक डार जो स्वर्गीय अब्दुल रहमान डार के पुत्र हैं को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 75/2025 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एनडीपीएस अधिनियम की इसी एफआईआर संख्या 75/2025 के तहत एक अलग मामले में पुलिस ने दिलावर कॉलोनी निवासी मोहम्मद अल्ताफ डार पुत्र ग़ैर अहमद डार के घर स्थित एक गौशाला की अटारी से 11.500 किलोग्राम अतिरिक्त गांजा बरामद किया। ड्रग तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने आगे बताया कि पंथाचौक थाना पुलिस ने बलहामा निवासी मकसूद अहमद मीर से प्रतिबंधित नशीली दवा क्लोनाज़ेपम की भारी मात्रा जब्त की। आरोपी व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर संख्या 78/2025 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह नौगाम थाना पुलिस ने गनी मोहल्ला, वागूरा निवासी खजीर मोहम्मद शेख से चावल के तीन बैगों में छिपाकर रखी गई 16 किलोग्राम चरस बरामद की। इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत एफआईआर संख्या 155/2025 दर्ज की गई है और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एफआईआर संख्या 156/2025 के तहत गनी मोहल्ला वागूरा निवासी मेहराज-उद-दीन गनी को नीले प्लास्टिक के ड्रम में रखे 15 किलोग्राम चरस पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सभी छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है।
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता