खेत में पाने लगाने गये किसान की ठंड लगने से मौत
फतेहपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बीती रात खेत में पानी लगाने गये किसान की गुरुवार सुबह मौत हो गई। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर लकड़ी बसावनपुर गाँव निवासी कमलेश कोरी(35) पुत्र सुखदेव कल रात खेत में पानी लगाने गया था। खे
घटना से संबंधित हुसेनगंज थाना


फतेहपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बीती रात खेत में पानी लगाने गये किसान की गुरुवार सुबह मौत हो गई।

हुसेनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर लकड़ी बसावनपुर गाँव निवासी कमलेश कोरी(35) पुत्र सुखदेव कल रात खेत में पानी लगाने गया था। खेत मे ठंड लगने के कारण आज सुबह मृतावस्था में मिलने पर परिजन तुरन्त हुसैनगंज सीएचसी लेकर गए। जहां चिकित्सक ने सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार