Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



बरेली, 8 जनवरी (हि.स.) । जिले के लिए गर्व की बात है कि बरेली के युवा रुद्रांश सक्सेना का चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए हुआ है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 8 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय संवाद में रुद्रांश “भारत की सॉफ्ट पावर” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
ग्रीनपार्क कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय रुद्रांश सक्सेना, सचिन सक्सेना के पुत्र हैं। उन्होंने माय भारत प्लेटफॉर्म पर आयोजित ऑनलाइन क्विज और निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लाखों प्रतिभागियों के बीच अपनी प्रतिभा साबित की। इसके बाद लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रस्तुति में टॉप-03 में स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश टीम में चयनित हुए।
नई दिल्ली रवाना होने से पहले रुद्रांश ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट कर संवाद किया। डायलॉग के दौरान प्रधानमंत्री युवाओं से सीधे संवाद करेंगे, जिससे नीति निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। रुद्रांश को केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ डिनर का अवसर भी मिला है।
रुद्रांश का कहना है कि संस्कृति, ज्ञान, तकनीक और मानवीय मूल्यों के जरिए भारत की सॉफ्ट पावर विश्व मंच पर देश की सशक्त पहचान बनाती है। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता सत्यदेव आर्य समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार