माघ मेला में स्थापित किए गए हैं 5 आयुर्वेदिक अस्पताल
प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सेवा करने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तर प्रदेश की ओर से पांच आयुर्वेदिक एवं पांच होमियोपैथिक अस्पताल के शिविर स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक अस्पताल में 100 से अधिक श्रद्धालु उपचार
माघ मेला में आयुष मिशन उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक अस्पताल शिविर का छाया चित्र


माघ मेला में आयुष मिशन उत्तर प्रदेश के स्थापित आयुर्वेदिक अस्पताल का छाया चित्र


प्रयागराज, 09 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सेवा करने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तर प्रदेश की ओर से पांच आयुर्वेदिक एवं पांच होमियोपैथिक अस्पताल के शिविर स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक अस्पताल में 100 से अधिक श्रद्धालु उपचार के लिए आ रहें हैं। यह जानकारी शुक्रवार को माघ मेला प्रभारी डॉ मनोज ने दी ।

उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सेवा करने के होमियोपैथिक के पांच और आयुर्वेद के पांच अस्पताल स्थापित किए गए हैं। मुख्य केन्द्र परेड ग्राउंड में फोर्ट रोड के किनारे संगम से वापसी मार्ग पर स्थापित किया गया है। एक अस्पताल मेला के काली सड़क के किनारे स्थापित किया गया है। एक अन्नपूर्णा मार्ग पर स्थापित किया गया है। दो अस्पताल यमुना नदी के तट पर अरैल की ओर कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहतें है। सभी अस्पतालों में निःशुल्क दवा श्रद्धालुओं को दी जा रही है। मेला क्षेत्र में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु दवा लेने के लिए सभी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल