Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 08 जनवरी (हि.स.) । विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर में 8 और 9 मार्च 2026 को बेसिक-2026 भारतीय पशु विज्ञान कॉन्क्लेव एवं साइंस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की थीम “परंपरा से प्रौद्योगिकी के लिए जैव विज्ञान का मार्ग” रखी गई है। इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का संयुक्त रूप से बृज विज्ञान भारती (विज्ञान भारती–बृज प्रांत) और आईसीएआर–आईवीआरआई द्वारा किया जा रहा है।
कॉन्क्लेव का उद्देश्य पशु एवं पशु चिकित्सा विज्ञान के जरिए सतत, समावेशी और नवाचार आधारित विकास को गति देना है। इसमें भारत की समृद्ध पारंपरिक ज्ञान परंपरा और स्वदेशी तकनीकी ज्ञान को आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान, डिजिटल तकनीक और उन्नत जैव प्रौद्योगिकी से जोड़ने पर विशेष फोकस रहेगा। आयोजन के दौरान वैज्ञानिक, शिक्षाविद, शोधकर्ता और छात्र अपने विचार और शोध साझा करेंगे।
आईवीआरआई निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि बेसिक-2026 एक ऐसा मंच होगा, जहां परंपरागत ज्ञान और आधुनिक विज्ञान का समन्वय देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पशु विज्ञान ग्रामीण अर्थव्यवस्था, पोषण सुरक्षा और किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह आयोजन विकसित भारत की परिकल्पना को मजबूत करेगा।
आयोजन की तैयारियों को लेकर डॉ. त्रिवेणी दत्त की अध्यक्षता में संस्थान में विभिन्न समितियों की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय संगोष्ठी के विषयों पर चर्चा कर प्रचार पत्र जारी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार