Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




बरेली, 8 जनवरी (हि.स.) । सड़क सुरक्षा माह के तहत महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नुक्कड़ नाटक ने छात्रों और आमजन को सड़क सुरक्षा का अहम संदेश दिया। कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के संरक्षण और कुलसचिव हरिश चंद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
नुक्कड़ नाटक के जरिए विद्यार्थियों ने तेज रफ्तार, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग और यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाले जानलेवा हादसों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कलाकारों ने सजीव अभिनय के माध्यम से यह संदेश दिया कि थोड़ी सी सावधानी अपनाकर अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने देने और सभी नागरिकों से ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की गई।
इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन कुमार सिंह और रोड सेफ्टी क्लब समन्वयक डॉ. आशीष जैन ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम में अनिल बिष्ट, आशीष शंखवार, इंदरप्रीत कौर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को मजबूती दी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार