Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 08 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद औरैया के थाना अजीतमल, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में 18 मुकदमों में वांछित शातिर अपराधी मुबारक हुसैन उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार हेतु सीएचसी अजीतमल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
अजीतमल सीओ मनोज कुमार गंगवार ने बताया कि रात्रि करीब 1:20 बजे थाना अजीतमल क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 के लिंक रोड कस्बा बाबरपुर, ग्राम रसूलपुर के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। हड़बड़ाहट में उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख अभियुक्त मुबारक हुसैन उर्फ राजा ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्त के खिलाफ थाना अजीतमल, अछल्दा व बकेवर (इटावा) में आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम सहित कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम सफलता माना जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार