Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 07 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशे के सौदागरों पर बड़ा वार करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को धर दबोचा है। यह कार्रवाई रामपुर हाईवे के हुरहुरी मोड़ के पास बुधवार को हुई, जहां टीम ने स्मैक बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल और तैयार स्मैक जब्त किया।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान बदायूं निवासी ओमेन्द्र, बरेली के मनोज और शाकिर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 52.5 किलो एसिटिक एनहाइड्राइड, 640 ग्राम स्मैक/हेरोइन, एक इनोवा कार, तीन मोबाइल फोन और 1.03 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। जब्त माल की कीमत लगभग 1.43 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि वे स्मैक बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल खरीदकर आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। कई बार यह केमिकल वे नकद रुपये लेकर या स्मैक के बदले बेचते थे। बुधवार को भी यही सौदा करने के इरादे से वे हाईवे पर पहुंचे थे, तभी एएनटीएफ की टीम ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
एएनटीएफ दरोगा रवि कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ थाना मीरगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह केमिकल कहां से लाया जा रहा था और किन जिलों में सप्लाई की जा रही थी। एएनटीएफ की इस कार्रवाई को नशे के कारोबार पर बड़ा वार माना जा रहा है, जिससे तस्करों के नेटवर्क में हड़कम्प मच गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार