Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 07 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़, घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और पति पर जानलेवा हमले के मामले में न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात में छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के सुरजन नगर रोड स्थित गांव निवासी महिला ने न्यायालय में प्रार्थना-पत्र दाखिल कर आरोप लगाया था कि गांव मानावाला निवासी रामवीर लंबे समय से उस पर गलत नजर रखता था और आए दिन अभद्र टिप्पणियां करता था। पीड़िता ने 8 दिसंबर 2025 की शाम करीब 8 बजे रामवीर उसके घर के बाहर खड़ा होकर अश्लील टिप्पणी कर रहा था। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया।
आरोप है कि कुछ ही देर में जयपाल, रामदत्त, रमेश, चंद्रपाल पुत्रगण भोला तथा जोगेंद्र पुत्र बाबू हाथों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर पीड़िता के घर में घुस आए। सभी ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट की। बीच-बचाव के लिए पहुंचे पीड़िता के पति कृष्ण कुमार उर्फ नीटू को आरोपितों ने बेरहमी से पीटा। इस दौरान घर का घरेलू सामान भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि डंडे से हाथ तोड़ दिया गया और तलवार से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह अपने पति को बचाने लगी तो आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इज्जत बचाने के लिए वह कमरे में भागी, लेकिन पहुंचे, जिनमें जितेंद्र सिंह पुत्र जागन और जयराम पुत्र धन सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर पीड़िता और उसके पति की जान बचाई। जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद वह रिपोर्ट दर्ज कराने धाने गई, लेकिन पुलिस ने केवल जांच का आश्वासन देकर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने 15 दिसंबर 2025 को एसएसपी को भी प्रार्थना-पत्र भेजा, लेकिन वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली।
ठाकुरद्वारा सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात्रि में आरोपित रामवीर, जयपाल, रामदत्त, रमेश, चंद्रपाल और जोगेंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल