किशाेरी से गैंगरेप मामले में थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज निलबिंत, पत्रकार गिरफ्तार
-फरार चौकी इंचार्ज की गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं पुलिस की चार टीमें कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के सचेण्डी थाना क्षेत्र में बीते दिनों 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई
सम्बंधित थाने सचेंडी की फ़ाइल फोटो


-फरार चौकी इंचार्ज की गिरफ्तारी के लिए लगाई गईं पुलिस की चार टीमें

कानपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के सचेण्डी थाना क्षेत्र में बीते दिनों 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही फरार आरोपित चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। वहीं मुकदमा अज्ञात में लिखना और पॉस्को की धारा न लगाना सहित तमाम आरोपों में संदिग्धता पाए जाने पर पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया है।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बुधवार को बताया कि बीते मंगलवार को सचेण्डी थाना में 14 वर्षीय बालिका के साथ दो अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पीड़िता के बयानों व अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) के जांच के आधार पर भीमसेन चौकी इंचार्ज अमित मौर्या और कथित पत्रकार शिवबरन यादव का नाम प्रकाश में आया। जांच में यह भी पाया गया कि मामला नाबालिग से जुड़ा होने के बावजूद संबंधित थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने मुकदमा में पॉस्को की धारा नहीं लगाया। साथ ही नाम नामजद होने के बावजूद थाना प्रभारी ने मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया जिससे कहीं न कहीं थाना प्रभारी की भी भूमिका संदिग्ध है।

दोनों निलंबित, पत्रकार गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के आधार पर अज्ञात मुकदमे में आरोपित कथित पत्रकार शिवबरन यादव और चौकी इंचार्ज अमित मौर्या का नाम शामिल कर नामजद किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपित कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है और निलंबित फरार चौकी इंचार्ज की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वहीं थाना प्रभारी की संदिग्धता को देखते हुए उसे भी निलंबित कर दिया गया है।

तबादले के बावजूद तैनात था चौकी इंचार्ज

पुलिस आयुक्त ने बताया कि बीते दिनों पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने चौकी इंचार्ज अमित मौर्य का तबादला कर दिया था। इसके बावजूद वह भीमसेन चौकी इंचार्ज पर तैनात रहा, हालांकि जिनको भेजा गया था वह अवकाश पर थे। ऐसे में थाना प्रभारी की लापरवाही स्पष्ट सामने आ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप