रंगदारी मांगने और डिप्टी सीएम बनकर धमकाने का आरोपित गिरफ्तार
फर्रुखाबाद,07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को रंगदारी में रुपये वसूलने और डिप्टी सीएम बनकर तहसीलदार को हड़काने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ मोहल्ला नुनहाई निवासी सुनील कुमार अ
गिरफ्तार रोहित


फर्रुखाबाद,07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को रंगदारी में रुपये वसूलने और डिप्टी सीएम बनकर तहसीलदार को हड़काने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ मोहल्ला नुनहाई निवासी सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र राधा रमन अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराया था।

शिकायतकर्ता सुनील अग्रवाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि वह लक्ष्मी नारायण धर्मशाला ट्रस्ट के सचिव हैं व तहसीलदार सदर ट्रस्ट के अध्यक्ष है। पूर्व में संजीव पारिया के नाम से ट्रस्ट की दुकान कुर्क की गई थी। बाद में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद के पक्ष में दुकान मुक्त कर दी थी। दुकानों पर आरोपित मोहल्ला मदारवाड़ी निवासी रोहित गुप्ता पुत्र भानु प्रताप गुप्ता अवैध तरीके से कब्जा करने की नियत से आये दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता है। साथ ही फर्जी अधिकारी बनकर रुपयों की मांग करता है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपित रोहित गुप्ता ने उसे मृत्यु का भय दिखाया और दबाव बनाकर 10 हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद भी रुपये की मांग कर रहा है। साथ ही तहसीलदार सदर के सीयूजी फोन व पर्सनल फोन पर उप मुख्यमंत्री बनकर कॉल कर धमकी दे रहा है कि मुझे दुकान चाहिये, नहीं तो ताला तोड़ दूंगा।

इस मामले में ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष तहसीलदार सनी कनौजिया की पहल पर कोतवाली पुलिस ने ट्रस्ट के सचिव सुनील अग्रवाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी।

मामले में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बुधवार को रंगदारी वसूलने और धमकी देने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेचना के बाद गुण दोष के अनुसार कार्रवाई होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar