Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


महोबा, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है । जहां अवैध शराब की सूचना पर बुधवार को कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में एसडीएम एवं सीओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंच 12 हजार लीटर अवैध लहन को नष्ट किया गया है साथ ही उसके भंडारण में प्रयुक्त होने वाले हौद एवं बड़े बॉयलर नष्ट किए गए हैं। पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के बेलाताल क्षेत्र में स्थित औने पूरा डेरा एवं गौरा तालाब डेरा में अवैध शराब कच्ची शराब निर्माण की सूचना पर एसडीएम कुलपहाड़ प्रदीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी और निर्णायक कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मौके पर अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त लगभग 12,000 लीटर अवैध लहन को 9 सीमेंट व ईंट से निर्मित हौजों में संग्रहित पाया गया, जिसे हौज सहित पूर्णतः नष्ट कराया गया है। इसके अतिरिक्त अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 4 बड़े लोहे के बॉयलर तोड़े गए हैं। साथ ही अन्य समस्त उपकरण एवं कच्ची सामग्री को भी नष्ट कराया गया है।
छापेमारी के दौरान टीम को मौके से 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। इस बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं को बड़ा आर्थिक झटका लगा है। एसडीएम कुलपहाड़ प्रदीप कुमार ने कहा कि अवैध शराब निर्माण या बिक्री करने वालों पर भविष्य में ऐसी ही कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। सीओ रविकांत गौड़ ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी