Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 07 जनवरी (हि.स.)। मनिहारी थाना क्षेत्र में 05 जनवरी को हुए लूट कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शेख राजा, मो. राजा, गोलू कुमार यादव, तंजीर, मो. दानिश, कुलदीप कुमार और राकेश कुमार यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 02 मोटरसाइकिल, लूटा गया टैब, नगद 29320 रुपये, बैग और वादी का लुटा गया कागजात बरामद किया है।
बीते 05 जनवरी को संजीव कुमार मंडल, जो भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड में कार्यरत हैं, को करहिया मोड़, एनएच -131ए के पास अज्ञात अपराधियों ने लूट लिया था। अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिरा दिया और पिस्टल का भय दिखाकर उनके पास से 75,050 रूपये नगद, बायोमेट्रिक मशीन, टैब, चार्जर, आईडी कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य कागजात लूट कर फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनिहारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसने इस मामले का सफल उद्भेदन किया। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापामारी की और अंततः सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही और भी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह