Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 07 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर के अस्तित्व में आने के बाद पिछले दो वर्षों में खासकर चिट्टे सहित अन्य नशीले पदार्थों पर बड़ी चोट की गई है। नूरपुर पुलिस के तहत पड़ने वाले पुलिस थानों व चौकियों में पिछले दो वर्षों में घटित हुए अपराधों की बात करें तो वर्ष 2024 में कुल 1008 आपराधिक मामले व वर्ष 2025 में कुल 1120 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से अधिकतर मुकदमों को ट्रायल/विचारण हेतू न्यायालय में निर्धारित समय में पेश किया जा चुका है। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में वर्ष 2024 में कुल 79 मामले दर्ज करके कुल 37 किलो 194.79 ग्राम चरस, 605 ग्राम अफीम, 9 किलो 724 ग्राम चूरा पोस्त, 47.08 ग्राम गांजा व एक किलो 339.9 ग्राम हेरोईन बरामद की है जिसमें 134 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी अवैध संपत्तियों की जांच भी अमल में लाई गई है।
वहीं पुलिस जिला नूरपुर में उक्त कार्यवाही को जारी रखते हुए वर्ष 2025 में एनडीपीएस एक्ट में कुल 96 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 26 किलो 239 ग्राम चरस, 729.76 ग्राम अफीम, 23 किलो 570 ग्राम चूरा पोस्त व एक किलो 757.24 ग्राम चिट्टा/हेरोईन बरामद की गई है व कुल 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बीच पीआईटी एनडीपीएस एक्ट में भी 11 आदतन अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत नूरपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में कुल 282 मामले व वर्ष 2025 में कुल 266 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त नूरपुर पुलिस द्वारा भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में कुल 4 व वर्ष 2025 में कुल 14 मामले दर्ज किए हैं तथा अपराध में संलिप्त गाड़ियों को भी कब्जा में लिया गया।
नूरपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में चोरी व गृह भेदन के तहत दर्ज हुए मामलों में कार्यवाही करते हुए 30 लाख 53 हजार 215 रुपये की सम्पति व वर्ष 2025 में 24 लाख 91 हजार 648 रुपयें की चोरीशुदा सम्पत्तियों की त्वरित कार्यवाही करते हुए बरामदगी की है। नूरपुर पुलिस द्वारा माईनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में कुल 16 मामले दर्ज किए तथा 818 वाहनों के चालान भी किए गए जिसमें 104 वाहनों को जब्त करके एक करोड़ 88 हजार रुपये का जुर्माना किया गया तथा वर्ष 2025 में कार्यवाही को निरंतर जारी रखते हुए वर्ष 2025 में कुल ममके दर्ज किए तथा 616 वाहनों के चालान भी किए गए जिसमें 336 वाहनों को जब्त करके 58 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि नूरपुर पुलिस द्वारा नशा, वन, खनन माफिया व चोरी, गृह भेदन, अन्य अपराधों में शामिल असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही लगातार जारी है तथा भविष्य में इस कार्यावाही को ओर अधिक तीव्रता के साथ अमल में लाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया