Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


महोबा, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में हुई चोरी का बुधवार को पुलिस खुलासा करते हुए मामा-भांजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मामा और भांजे ने मिलकर कंपनी के एकाउंट कार्यालय में मौका पाकर कटर से काटकर 21 लाख से ज्यादा रुपयों की चोरी की थी।
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में हाइवे निर्माण कार्य करा रही बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय से चोरी की घटना की शिकायत मैनेजर योगेन्द्र शर्मा ने 5 जनवरी को की थी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए पुलिस तीन टीमें लगी थीं।
बुधवार को पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के गांव इटवा निवासी दयाशंकर रैकवार (20) और सदर कोतवाली क्षेत्र के चन्द्रपुरा निवासी राम मिलन रैकवार (28) को जनपद मुख्यालय से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 21 लाख 18 हजार 660 रुपये के साथ बरामद किए गए। रिश्ते में दोनों अभियुक्त मामा-भांजे हैं, जोकि चोरी की वारदात को अंजाम देकर जिले से बाहर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी