Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 07 जनवरी (हि.स.)। सदर पुलिस थाना की टीम ने नशाखोरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नाकाबंदी के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति से 818 ग्राम चरस बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू मंडी रूट पर चलने वाले बस एचपी 34सी-4655 को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमें सवार एक व्यक्ति जिसकी पहचान गुरबल जीत सिंह उर्फ गौरव पुत्र पंजाब सिंह निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। रिमांड के दौरान उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह यह माल कहां से लाया था तथा इसे कहां ले जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चरस के एक अन्य मामले में पुलिस थाना हटली ने नाकाबंदी के दौरान ढलवान के पास एक आल्टो कार एचपी 28बी-8204 जिसमें दो लोग सवार थे से 46 ग्राम चरस बरामद की। इनकी पहचान कार्तिक शर्मा पुत्र सुरेश कुमार निवाली बल्द्वाड़ा तथा नवीन कुमार पुत्र सीम कुमार सरकाघाट के तौर पर हुई है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 29, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा