Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 07 जनवरी (हि.स.)। साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर एक शख्स से 35 लाख रुपये की ठगी कर ली। दो महिला जालसाजों ने बातचीत कर व्हाट्स एप ग्रुप में शेयर मार्केट की ट्रेनिंग दी। इसके बाद साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में साइबर थाने में आज प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बुधवार काे बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले शिशुपाल सिंह एक प्राइवेट कंपनी में अधिकारी हैं। उन्होंने साइबर थाने में आज शिकायत की है कि 20 सितंबर को नवीसा नाम की महिला ने वॉट्सएप पर उनसे संपर्क किया और खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताया। उसने अपने एक साथी वैलायन सुमैया नाम की महिला से बातचीत कराई। अगले दिन उन्हें चोला सिक्योरिटीज नामक एक व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही उन्हें चोला सिक्योरिटीज कंपनी के नाम पर ऐप डाउनलोड कराया गया। शुरुआत में पीड़ित ने एक लाख रुपये निवेश किया। इस दौरान एक फर्जी एप पर यह रकम बढ़ती हुई दिखाई देने लगी। मुनाफा देखकर पीड़ित ने फिर लगातार निवेश करना शुरू कर दिया। इस तरह 8 बार में कुल 35 लाख 30 हजार रुपये ठगों के बैंक अकाउंट में यूपीआई और अन्य माध्यम से ट्रांसफर कर दिया।
इतनी रकम जमा करने के बाद फर्जी एप पर कुल राशि एक करोड़ 60 लाख रुपये दिखाई देने लगी। पीडि़त ने जब रकम निकालने का प्रयास किया तब ठगों ने 20 फीसदी रकम व अन्य चार्ज की मांग की। इसके बाद पीड़ित ने जब चोला कंपनी के कस्टमर केयर से बात की तब पता चला कि कुछ लोग उनकी कंपनी के नाम पर जालसाजी कर रहे हैं। चोला कंपनी इस तरह की कोई सेवा नहीं देती है। इस पर पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है उनकी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी