हत्या के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद
पुरानी रंजिश में हुई थी हत्या पुलिस ने किया खुलासा
गिरफ्तार आरोपित पुलिस अभिरक्षा में


जौनपुर,07 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर में बदलापुर थाना अंतर्गत पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त नाजायज पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

मामले का बुधवार को खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया 30 दिसंबर 2025 को बबुरा गांव निवासी स्वाधीन सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना बदलापुर पर मुकदमा 528/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर चार विशेष टीमों का गठन किया गया था। टीमों द्वारा लगातार सूचना संकलन व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी हुई थी।। जांच पड़ताल के दौरान तीन आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे।इन तीनों आरोपितों को बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वन पार्क बहरा सिगरामऊ रोड से दोपहर में आलोक मिश्रा, कृष्णा सिंह और रत्नेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आलोक मिश्रा के पास से नाजायज पिस्टल .32 बोर व कारतूस बरामद किया गया।पूछताछ में अभियुक्त रत्नेश गौतम ने बताया कि स्वाधीन से आलोक मिश्रा की पहले मारपीट हुई थी, जिसके बाद आलोक मुंबई चला गया था। इस बीच रत्नेश की कृष्णा सिंह से भी लड़ाई हुई थी, हालांकि बाद में समझौता हो गया था।इसके बावजूद धमकियों का सिलसिला चलता रहा। मुंबई से लौटने के बाद आलोक ने स्वाधीन से दोस्ती कर ली और तेरहवीं के दिन सभी ने गांजा पिया। इसके बाद बहाने से यादव बस्ती की ओर ले जाकर स्वाधीन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना में नामित अन्य अभियुक्तों की भूमिका को लेकर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। साक्ष्य मिलने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गिरफ्तार आरोपित में आलोक मिश्रा पुत्र अखिलेश कुमार मिश्रा, निवासी खजुरन, थाना बदलापुर, जौनपुर, कृष्णा सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह, निवासी खजुरन, थाना बदलापुर, जौनपुर, रत्नेश गौतम पुत्र सूरज भान गौतम, निवासी पूरामुकुन्द, थाना बदलापुर, जौनपुर शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव