Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पौड़ी गढ़वाल, 05 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी को। गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसएसपी सर्वैस पंवार ने बताया की बीती 25 दिसंबर को भगवंती देवी पत्नी नरेंद्र लाल निवासी ग्राम बेरी खाल पोस्ट ऑफिस मलेठी राजस्व क्षेत्र पट्टी दक्षिणी मोनदाडस्यूं , तहसील सतपुली ने तहरीर दी कि उनकी नाबालिग 17 वर्षीय पुत्री को गणेश नाम का युवक बहला फुसलाकर उनके घर से भाग ले गया है।
मामले मे बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी पौडी तुषार बोरा के पर्यवेक्षण में नाबालिग अपहर्ता की शीघ्र बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष सतपुली को निर्देशित किया गया।
नाबालिग अपहर्ता की बरामदगी के लिए थाना सतपुली से एक पुलिस टीम का गठन कर तलाश अपहर्ता व अभियुक्त की तलाश सर्विलांस के आधार पर कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग अपहर्ता को अभियुक्त गणेश उर्फ जयवीर पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम थनुल,पोस्ट ऑफिस नैथाना तहसील पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल, उम्र 23 वर्ष के कब्जे से ग्राम नाग जगई, उखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग से सकुशल बरामद किया गया। साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
नाबालिग अपहर्ता को उसके परिजनों के मौजूदगी में मेडिकल के बाद सीडब्ल्यूसी पौड़ी के समक्ष पेश किया गया तथा महिला संबंधी अपराध होने की पुष्टि होने पर विवेचना उच्चाधिकारी गन के आदेश से महिला उप निरीक्षक के सुपुर्द की गई । नाबालिग अपहर्ता के बयानों के आधार पर आरोपित गणेश को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सीनियर डिवीजन सतपुली के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पौड़ी भेजा गया है।
पुलिस टीम में एसआई सोहनलाल, हेड कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार, प्रीति जुयाल, हरीश लाल शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह