Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 05 जनवरी (हि.स.)। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने रविवार देर रात को अपने घर पर फांसी का फंदा बनाकर पंखे से से लटक कर जान दे दी। साेमवार सुबह घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिविंग पार्टनर से पूछताछ शुरू कर दी।
फेस-थ्री थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि अतुल कुमार ओझा (27) मूलरूप से जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाला था। वह यहां पर एक किराए के मकान में रहता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि अतुल, गरिमा नाम की एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। रविवार रात को अतुल ने अपने घर में फांसी लगा ली। युवक की आत्महत्या के सिलसिले में उसकी लिव-इन पार्टनर गरिमा से पूछताछ की जा रही है। परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी। आगे की कार्रवाई जारी है। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी