मीरजापुर में विहिप की बड़ी बैठक नौ जनवरी को , राष्ट्र-धर्म और समाज के प्रति दायित्वबोध कराएंगे मिलिंद परांडे
मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद अब संगठनात्मक विस्तार, सामाजिक समरसता, सेवा कार्यों और धर्मप्रसार की गतिविधियों को नई ऊर्जा देने जा रहा है। संगठन, संस्कार और संकल्प को धार देने के उद्देश्य से विहिप विंध्याचल विभाग की ओर से नौ जनवरी क
विहिप की वैचारिक एवं संगठनात्मक बैठक


मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद अब संगठनात्मक विस्तार, सामाजिक समरसता, सेवा कार्यों और धर्मप्रसार की गतिविधियों को नई ऊर्जा देने जा रहा है। संगठन, संस्कार और संकल्प को धार देने के उद्देश्य से विहिप विंध्याचल विभाग की ओर से नौ जनवरी को सिविल लाइन कचहरी रोड स्थित सि​टी क्लब मैदान (प्रेक्षागृह) में वैचारिक एवं संगठनात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी भी होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे हैं।

बैठक में विंध्याचल विभाग के तीनों जिलों से प्रान्त, विभाग, जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, विभिन्न आयामों के दायित्ववान कार्यकर्ता, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति, सेवा, सत्संग, धर्मप्रसार और समरसता प्रमुख उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन अनुभव, चिंतन और कार्ययोजना के साझा मंच के रूप में उभरेगा।

विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक समीक्षा के साथ-साथ आत्ममंथन और भविष्य के संकल्प का अवसर है। उन्होंने कहा कि इस आयाेजन से हिंदू समाज की एकता, सामाजिक समरसता, सेवा कार्यों के विस्तार और संगठनात्मक मजबूती को नई दिशा देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा