Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




संभल, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के जनपद संभल में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की छापेमारी के दौरान मस्जिद में बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। कम राजस्व वसूली और बिजली चाेरी की शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सदर तहसील क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों में रात में खुद छापा मारा। यहां एक मिनी पावर स्टेशन मिला। इससे 50-60 घरों को बिजली आपूर्ति हो रही थी।
संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में बड़ा खुलासा हुआ है। रायसत्ती थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया के निर्देशन में 7 टीमों ने बिजली चोरी रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिससे विभाग को लाखों का चूना लग रहा था। यहां कुछ जगहों पर 50-60 घरों को एक ही सोर्स से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जांच में पता चला कि एक व्यक्ति ने अवैध रूप से एक मिनी पावर स्टेशन स्थापित कर रखा था। यह पूरा सिस्टम अंडरग्राउंड था, जिसे पकड़ना बेहद मुश्किल था। इस मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी थी।
कड़ी कार्रवाई की तैयारी
जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि पकड़े गए उपकरणों और चोरी की मात्रा के आधार पर संबंधित व्यक्ति पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । जिलाधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मुस्तफा मस्जिद परिसर में भी बिजली चोरी पकड़ी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar