Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


महोबा, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में सफाई कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने के मामले में सफाई कर्मचारी लामबद्ध हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तीन दिनों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई न होने पर काम बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है। ईओ ने सफाई कर्मियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अन्य कार्यकताओं एवं कर्मचारियों के साथ सदर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि एक जनवरी को रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा में सफाई कर्मचारी आकाश देर शाम सफाई कर रहा था तभी रोडवेज कर्मी भूपेंद्र भास्कर चार पहिया वाहन से आया और उसे सफाई करने से रोकने लगा तो आकाश ने उसे दो मिनट रुकने को कहा जिस पर वह भड़क गया और गंदी गंदी गालियां देकर सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की है।
जिलाध्यक्ष रामसेवक ने बताया कि सफाई कर्मचारी लगन के साथ काम करते हैं फिर भी उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। बताया कि 3 जनवरी को मुख्यालय स्थित परमानंद तिराहा अलाव जलाने के कार्य में लगे कर्मचारी विजय एवं आकाश के साथ लकड़ी को लेकर दबंगों के द्वारा गाली गलौच कर दुर्व्यवहार किया है। दिन रात नगर की सेवा में लगे रहने के बावजूद भी सफाई कर्मचारी लोगों की मनमानी का शिकार हो रहे हैं।
संगठन के महामंत्री मुकेश कुमार ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था के साथ ही अलाव, रैन बसेरा कार्य में लगे कर्मियों की सुरक्षा को लेकर दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है। दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर 8 जनवरी से काम बंद कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। तो वहीं ईओ अवधेश कुमार ने सफाई कर्मियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान संगठन के नगर अध्यक्ष हरिवंश कुमार, लाल दिवान, वीरेंद्र, राममिलन, सीताराम, देवी सिंह, राम नारायण समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी