सड़क हादसे में किशोर की मौत
नोएडा, 05 जनवरी (हि.स.)। नाेएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 के पास हुए एक सड़क हादसे में बीती रात रविवार काे एक किशोर की मौत हो गई है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी डीपी शुक्ल ने साेमवार काे बताया कि 4 जनवरी की रात को पृथ्वीराज सिंह (15
प्रतीकात्मक छवि


नोएडा, 05 जनवरी (हि.स.)। नाेएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 के पास हुए एक सड़क हादसे में बीती रात रविवार काे एक किशोर की मौत हो गई है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी डीपी शुक्ल ने साेमवार काे बताया कि 4 जनवरी की रात को पृथ्वीराज सिंह (15) इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सेक्टर 105 के पास बिजली के खंभे से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए किशाेर काे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी ने एक अन्य घटना काे लेकर बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले लाल बहादुर शास्त्री(54) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनके परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई खोड़ा कॉलोनी पुलिस द्वारा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी