Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जौनपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 6 जनवरी से शुरू होंगी। इसके लिए प्रश्नपत्र सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए हैं। जिले के 667 कॉलेजों के 1,51,701 परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार ने सोमवार को बताया कि यूपी बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आमतौर पर दिसंबर के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होती हैं। ये परीक्षाएं बोर्ड की मुख्य परीक्षा का पूर्वाभ्यास होती हैं, जिससे छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव मिलता है।
डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे समय पर परीक्षा कराकर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुनिश्चित करें। मूल्यांकन के बाद छात्रों को उनके अंक दिए जाएंगे, ताकि वे अपनी तैयारी का सही आकलन कर सकें। उन्हाेंने बताया कि इन परीक्षाओं में जिले के 33 राजकीय, 150 वित्तपोषित और 484 स्ववित्तपोषित कॉलेजों के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर, उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को नकल विहीन और पारदर्शी ढंग से परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। छात्रों को प्री-बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम उपलब्ध करा दिया गया है और वे अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं।
राजकीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजूलता वर्मा ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा से छात्रों को परीक्षा पैटर्न, समय प्रबंधन और अपनी तैयारी का आकलन करने में मदद मिलती है। ये परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव