ओडिशा में डॉक्टरों का आंदोलन तेज, दो घंटे तक ओपीडी सेवाएं ठप्प
भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा भर के डॉक्टरों ने सोमवार को अपने जारी आंदोलन को और तेज कर दिया है । इस कारण राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे के लिए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं निलंबित रहीं। य
ओडिशा में डॉक्टरों का आंदोलन तेज, दो घंटे तक ओपीडी सेवाएं ठप्प


भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा भर के डॉक्टरों ने सोमवार को अपने जारी आंदोलन को और तेज कर दिया है । इस कारण राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे के लिए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं निलंबित रहीं।

यह आंदोलन ओडिशा मेडिकल सर्विसेज़ एसोसिएशन (ओएमएसए) के नेतृत्व में चल रहा है, जिसमें लंबे समय से लंबित मांगों, खासकर राज्य में रिक्त डॉक्टर पदों को शीघ्र भरने की मांग प्रमुख है। ओएमएसए ने इससे पहले एक घंटे का ओपीडी बंद रखा था, लेकिन सरकार की ओर से संतोषजनक प्रतिक्रिया न मिलने के कारण आंदोलन की अवधि बढ़ाकर दो घंटे कर दी गई। इस दौरान डॉक्टरों ने ओपीडी में मरीजों को देखना बंद रखा, जबकि आपातकालीन सेवाएं बिना किसी बाधा के जारी रहीं।

एसोसिएशन ने स्टाफ की कमी के कारण कार्यरत डॉक्टरों पर बढ़ते कार्यभार को लेकर चिंता जताई और स्वीकृत रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की। ओएमएसए ने चेतावनी दी है कि यदि 14 जनवरी तक सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है, तो आने वाले दिनों में सुबह और दोपहर—दोनों सत्रों में प्रतिदिन दो-दो घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं निलंबित की जा सकती हैं। इस बीच, राज्य सरकार ने डॉक्टरों की मांगों पर विचार करने के लिए एक अंतर-विभागीय समिति का गठन किया है। यह समिति जल्द ही संबंधित पक्षों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो