Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के केंद्रापड़ा जिला प्रशासन ने राजनगर बीडीओ पर कथित हमले के प्रयास की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बीती 02 जनवरी को हुई एक घटना के बाद राजनगर ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) तिलोत्तमा पृष्टि पर कथित दुर्व्यवहार और हमले का प्रयास किया गया था। अब प्रशासन ने इस पूरे मामले की औपचारिक जांच के आदेश दिए हैं। ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) एसोसिएशन की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर ने सोमवार को मामले की जांच के निर्देश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
घटना के बाद बीडीओ तिलोत्तमा पृष्टि अवकाश पर चली गई हैं। पुलिस ने बताया कि राजनगर ब्लॉक चेयरमैन की ओर से आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई है।
यह मामला उस समय सामने आया जब कथित रूप से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में बीडीओ कार्यालय के भीतर जनप्रतिनिधियों का एक समूह दिखाई दे रहा है, जिसकी अगुवाई कथित तौर पर स्थानीय भाजपा नेता ललित बेहरा कर रहे थे। फुटेज में एक व्यक्ति को तीखी बहस के दौरान लैपटॉप उठाकर फेंकने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, यह टकराव बिलों के भुगतान की मंजूरी और विकास कार्यों को स्वीकृति देने को लेकर हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक स्थानीय नेता अपने 30 से अधिक समर्थकों के साथ दोपहर के समय राजनगर बीडीओ के कक्ष में घुस गया और कथित तौर पर अधिकारी को घेरकर कुछ बिलों के भुगतान और विकास परियोजनाओं को मंजूरी देने का दबाव बनाया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो