Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 5 जनवरी (हि.स.) । सोमवार को छाए घने कोहरे ने हवाई और रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। दृश्यता कम होने के कारण मुंबई से बरेली आने वाली फ्लाइट घंटों देरी से पहुंची, जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से काफी देर से बरेली जंक्शन पहुंचीं। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
मुंबई से बरेली आने वाली फ्लाइट का निर्धारित समय दोपहर 2:20 बजे था, लेकिन घने कोहरे के कारण विमान समय पर लैंड नहीं कर सका। फ्लाइट करीब 3:35 बजे बरेली एयरपोर्ट पर पहुंची। देरी का असर वापसी उड़ान पर भी पड़ा। बरेली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट, जिसका समय 2:55 बजे था, वह शाम 4:11 बजे रवाना हो सकी। यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों बैठकर इंतजार करना पड़ा।
रेल यातायात की स्थिति भी बेहतर नहीं रही। राज्यरानी एक्सप्रेस, गरीब रथ सहित कई प्रमुख ट्रेनें लेट रहीं। प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के सही समय की जानकारी नहीं मिल सकी, जिससे परेशानी और बढ़ गई। कुछ यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेनें भी छूट गईं।
बरेली एयरपोर्ट के डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल ने बताया कि घने कोहरे के कारण फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ, जिससे उड़ानों में देरी हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार