नूंह: अवैध हथियार व गौ-तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को
फिरोजपुर झिरका सीएस टीम के साथ गस्त के दौरान


नूंह, 07 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अवारा गायों को गाड़ी में भरकर गो-तस्करी का काम करते थे और उनके पास से एक देशी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना 6 जनवरी की है, जब पुलिस की टीम दिल्ली-अलवर रोड पर धमाला के पास गश्त कर रही थी। गिरफ्तार आरोपियों में जमील, आजाद और लुकमान शामिल हैं, जिनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

फिरोजपुर झिरका पुलिस को सूचना मिली कि जमील निवासी गांव रनियाला पटाकपुर थाना पिनंगवा,आजाद निवासी गांव उटावड़, जिला पलवल और लुकमान पुत्र इसराइल निवासी जिला नूंह अवैध हथियार रखकर कस्बे और शहर में अवारा गायों को गाड़ी में भरकर गो-तस्करी का काम करते हैं। जो अवैध हथियारों के साथ बोलैरो पिकअप में मांडिखेड़ा से फिरोजपुर झिरका की तरफ आ रहे हैं।

सूचना पर टीम ने दिल्ली-अलवर रोड पर नाकाबंदी शुरू की। करीब 20-25 मिनट बाद मांडिखेड़ा की तरफ से एक पिकअप गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया। इस दौरान कांस्टेबल आदिल और दीपक ने लोहा कांटा गाड़ी के आगे डाल दिया, जिससे पिकअप के ड्राइवर और कंडक्टर साइड वाले पिछले टायर पंक्चर हो गए। फिर भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और भागने लगा। पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। ड्राइवर साइड से भागने वाले व्यक्ति को सड़क पर मुंह के बल गिरने से मुंह और माथे पर चोट लग गई। उसके बाएं हाथ में एक अवैध देशी पिस्तौल मिली, जिसका नाम पूछने पर उसने खुद को जमील बताया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया