बलरामपुर : तातापानी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, 14 से 16 जनवरी तक तीन दिन सजेगा मेला
बलरामपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तातापानी धाम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 14 से 16 जनवरी तक प्रस्तावित महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर सहित विशाल शिव प्
तातापानी महोत्सव।


बलरामपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध तातापानी धाम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 14 से 16 जनवरी तक प्रस्तावित महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर सहित विशाल शिव प्रतिमा की रंग-रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। वहीं मेला परिसर की साफ-सफाई का कार्य भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण मिल सके।

मेला परिसर में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दुकान लगाने के लिए रसीद कटना प्रारंभ हो चुका है और बांस-बल्ली के माध्यम से दुकानदार अपने-अपने ढांचे खड़े करने में जुटे हुए हैं। मेला शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन चाट, चाउमीन सहित अन्य खाद्य सामग्री के ठेले लगने लगे हैं। चहल-पहल बढ़ने से शुरुआती दिनों में ही दुकानदारों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

तातापानी महोत्सव का प्रमुख आकर्षण झूले इस वर्ष भी लोगों को आकर्षित करेंगे। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से झूला संचालक तीन ट्रक सामग्री लेकर तातापानी पहुंच चुके हैं। एक-दो दिनों में मैदान में झूले लगाने का कार्य शुरू होने की संभावना है। वहीं कार्यक्रमों के लिए मंच निर्माण में कुछ देरी जरूर हुई है, लेकिन अब स्टेज निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया है।

तातापानी महोत्सव का शुभारंभ 14 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सहित अन्य मंत्री और विधायक भी उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के दौरान सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन भी प्रस्तावित है।

तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। आयोजकों के अनुसार इस बार कार्यक्रमों को पहले से अधिक भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी की गई है।

हालांकि रामानुजगंज की ओर से तातापानी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस बार कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यातायात प्रभावित है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय