Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नूंह, 07 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र के गांव उदाका में हुए आपसी झगड़े में गांव उदाका के सरपंच आस मोहम्मद की शिकायत पर रोजकामेव थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सरपंच आस मोहम्मद ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक कमेटी गठित की हुई है। आरोप है कि 5 जनवरी की रात उन्हें सूचना मिली कि तस्सी पुत्र लल्लू नशा बेचने का कार्य कर रहा है।
सरपंच और उनकी टीम मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान तस्सी उर्फ तस्सुवर और उसके भाई जाहिद ने विरोध किया। आरोप है कि दोनों भाइयों सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सरपंच की टीम के साथ मारपीट हुई, उनकी गाड़ी को तोड़ दिया गया।
शिकायत में आरोपी पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। सरपंच के अनुसार यह आरोपी गांव उदाका निवासी ताहिर, डॉ. आमिर,तस्सुवर, जाहिद, तज्यू,सोहिल, रिहान, परमीना, दिलसाना, अखलीमा आदि ने मारपीट की है। रोजका मेव थाना पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामलें में तावडू डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मारपीट और आपसी रंजिश की बात सामने आई है। नशा तस्करी के आरोपों की पुलिस अलग से जांच कर रही है । मामलें की गहराई से छानबीन की जा रही है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया