Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)।
टेल्को यूनियन के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क पर चल रही एक कार में रविवार की रात अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगते ही कार से धुआं उठने लगा, जिसे देख आसपास के लोग सहम गए। कार में एक ही परिवार सवार था, लेकिन सूझबूझ और समय रहते बाहर निकलने के कारण सभी लोग सुरक्षित बच गए। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार नामदा बस्ती निवासी रवि शर्मा की बताई जा रही है। बताया गया कि वाहन चलते समय अचानक तकनीकी खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद इंजन की ओर से धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में आग की लपटें दिखाई देने लगीं। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कार सवार सभी सदस्यों ने तुरंत वाहन रोककर बाहर निकलना ही उचित समझा, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस दौरान कार को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। आग बुझने तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक